Divyang Munna Kumar father Tapendra Kumar Singh of Siuri village of Semri panchayat of Mashark block in Saran, Bihar, has been financially broken during the global epidemic. His disability is becoming a major obstacle in food jugaad. He told his grief from the head to the officials for the same ration card, but in the meantime, there was talk of the government taking an application for a new ration card.
बिहार के सारण में मशरक प्रखंड के सेमरी पंचायत के सिउरी ग्राम के दिव्यांग मुन्ना कुमार पिता तपेन्द्र कुमार सिंह वैश्विक महामारी के दौरान आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट चुके है। वही इनकी विकलांगता भोजन के जुगाड़ में बड़ी बाधा बन रहीं हैं। ये बराबर राशनकार्ड के लिए मुखिया से लेकर अधिकारियों के पास अपना दुखड़ा सुनाया पर इसी बीच नये राशनकार्ड के लिए सरकार द्वारा आवेदन लेने की बात आयी।
#Bihar #Saran #DivyangMunnaKumar